बारावफात के मौके पर मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में सरकार की आमद मरहबा का नारा गूंजता रहा। रात्रि में हड़हा सराय मैदान से मरकजी यौमुन्नबी कमेटी का कदीमी बारावफात का जुलूस उठाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ कुरान शरीफ तिलावत से हुआ । जुलूस हड़हा छत्तातला, चौक, दालमंडी, होता हुआ सुबह बेनियाबाग स्थित कटरा बंशीधर पर बने मंच पर समाप्त हुआ।मरकजी यौमुन्नवी कमेटी वाराणसी द्वारा ईद मिलाद-उन-नबी पर अध्यक्ष शकील अहमद बबलू महामंत्री महमूद सिदकी का खैर मकदम मुहम्मद ज़ुबैर अहमद ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
जुलूस में 60 अंजुमनों ने नबी की शान में नातिया कलाम पेश किया। इस दौरान लोगों ने उनका हौसला बढ़ाया। सबसे पहले मरकजी अंजुमन ने इस नातिया कलाम के सिलसिले को शुरू किया और जुलूस निकाला गया। ईद मिलाद-उन-नबी पर नयी सडक बेनियाबाग दालमंडी मदनपुरा बरडीहा बडी बाजार क्षेत्र विधुत झालरों से सजाया गया था । बेनियाबाग स्थित हडहा सराय से मिल्लत कमेटी द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । उसके बाद ईस्लामिक झंडा लेकर जूलूस निकला।
वही सोमवार को सय्यद कौसर रब्बानी की सदारत में जुलूस-ए-ईदमिलादुन्नबी जुलूस-ए-मुहम्मदी मरकज़ी दावते-इस्लामी जुलूस ए मोहम्मदी कमेटी के तत्वाधान में जुलूस- रेवड़ी तालाब अजहरी मैदान से चलकर भेलुपूर, गौरीगंज, रविन्द्रपुरी, शिवाला, सोनारपुरा, होते हुए गोदौलिया, बांसफाटक पहुंचा जहाँ सर्व समाज के धर्म गुरुओं ने जुलूस में उपस्थित लोगों को बैच लगाया व फूल मालाओं के साथ माल्यार्पण कर स्वागत किया। गोदौलिया पर अनेक संस्था ने जुलूस-ए-मोहम्मदी का बैनर लगाकर स्वागत किया। बुलानाला, मैदागिन, लोहटिया, में इसरा के बैनर तले जुलूस के विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण किया गया। इसके बाद हरी झंडी दिखाकर हाजी अबु ज़फर मीडिया प्रभारी ने जुलूस को आगे रवाना किया ।
डॉ० ओमशंकर, डॉ० ए० के० कौशिक, डॉ० अफ़ज़ल सर, डॉ० हैदर अली, मोहम्मद फारुख ने बुके पेश किया और माल्यार्पण कर हार्दिक बधाई दी इस जुलूस की अध्यक्षता मुफ्ती बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती अब्दुल हादी खां रिजवी ने किया। जुलूस का नेतृत्व मुफ़्ती बोर्ड के सेक्रेटरी व जामा मस्जिद के शाही इमाम और शबे नूर में नवनिर्वाचित सदर काज़ी-ए-शहर बनारस मौलाना हसीन अहमद हबीबी कर रहे थे।
जुलूस में सरकार की आमद के नारे लग रहे थे। जुलूस में कई मुस्लिम संगठन ने भी अपने स्टॉल लगाया था। जलूस अपने परम्परागत रास्ते से होता हुआ गोदौलिया से आगे चौक, नीचीबाग, मैदागिन, कबीरचौरा, पियरी, होते बेनियाबाग पहुंचा।