बुधवार को ठठेरी बाजार स्थित शेर वाली कोठी में श्रीकाशी मराठा गणेश उत्सव समिति द्वारा आयोजित पांच दिवसीय श्री गणेश महोत्सव 2024 की शोभायात्रा व विसर्जन भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। सुबह विद्वान धन्नजय खुण्टे जी महाराज ने विधिवत पूजा अर्चना करायी। श्रीकाशी मराठा गणेश उत्सव समिति के संरक्षक सन्तोष पाटिल व अध्यक्ष आनंद राव सूर्यवंशी अपनी टीम के साथ मुम्बई के सुप्रसिद्ध लालबाग के राजा श्रीगणेश जी का विधि विधान से पूजा व महाआरती किया। विभिन्न प्रकार के फूलों से सुसज्जित वाहन पर श्रीगणेश जी को भक्तो ने विराजमान कराया। तथा पूजन किया। गणपति बप्पा मोरया के उद्घोष से पूरा वातावरण गूंज उठा ।
शोभायात्रा में महिलाएं व पुरुष महाराष्ट्र परम्परागत परिधान में शामिल रहे। और काशी मिनी महाराष्ट्र मे तब्दिल नजर आया । महाराष्ट्र के तासगांव से आए अस्सी कलाकारों की टीम शोभायात्रा में आकर्षण ka केन्द्र रही । कलाकारों ने विभिन्न मुद्राओं के कला बिखेर कर सभी को अपने तरफ आकर्षित कर लिया।शोभायात्रा दोपहर में शेर वाली कोठी से प्रारम्भ होकर कर चौंक, बाबा काशी-विश्वनाथ धाम, बांस फाटक, गोदौलिया, गिरजाघर, लक्सा रोड,होते हुए लक्ष्मी कुण्ड पहुंची।
श्रीकाशी मराठा गणेश उत्सव समिति के वरिष्ठ संरक्षक मानिक राव पाटिल संरक्षक संतोष पाटिल अध्यक्ष आनंद राव सूर्यवंशी महामंत्री अन्ना मोरे कोषाध्यक्ष हनुमान शिंदे ने अपने टीम के साथ महाआरती की । साथ ही श्री गणेश जी को अगले साल जल्द आने का निमंत्रण दिया। और विधि विधान से प्रतिमा का विसर्जन संपन्न हुआ । समारोह में मानिक राव पाटिल, संतोष पाटिल, सुहास पाटिल, आंनद राव सूर्यवंशी, अन्ना मोरे, हनुमान शिंदे, सची कुमार शाह,हनुमंत राव मोरे,ताना जी पाटिल, चंद्रशेखर शिंदे, अजीत पाटिल सहित अनेक गणेश भक्त शामिल रहे।