विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी तैलिक साहू वैश्य सभा वाराणसी ने 2 अक्टूबर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर नगर मे एक विशाल वाहन जुलूस निकालने का निर्णय लिया है। पत्रकारों से रूबरू होते हुए आयोजको ने बताया कि ये विशाल वाहन जुलूस मैदागिन स्थित गांधी जी एवं कस्तूरबा जी के मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद शुरु होकर मैदागिन, कबीरचौरा, पियरी बेनियाबाग, चेतगंज, लहुराबीर, पिपलानी कटरा होते हुऐ साहू बाग नाटी इमली पहुंचकर सभा में परिवर्तित हो जायेगी। जहा गांधी जी शास्त्री जी विषयक संगोष्ठी मे वैश्य समाज के लोगो का संबोधन होगा वाहन जुलूस को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा नेता कन्हैया लाल गुप्ता संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
इस अवसर पर सभा द्वारा संचालित स्कूल भक्त कर्मा बाई विद्यायल के बच्चो द्वारा सांस्कृत प्रोग्राम भी अयोजित है इस अवसर पर समाज के हाई स्कूल एवं इंटर में प्रथम श्रेणी प्राप्त बच्चो को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा सम्मान किया जाएगा, एवं समाज के अपने एक महानुभाव को साहू रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।