चार दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे। जमैका के प्रधानमंत्री एक दिवसीय काशी दौरे पर पहुंचेंगे और वापस दिल्ली जाएंगे। प्रशासन को मिले प्रारंभिक प्रोटोकॉल के मुताबिक, जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस 2 अक्टूबर को वाराणसी पहुंचेंगे।
काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने के साथ ही विश्वनाथ धाम की भव्यता निहारेंगे। इसके अलावा अन्य मंदिरों में दर्शन पूजन करने के साथ ही नमो घाट का दौरा भी प्रस्तावित है। प्रशासन को मिले प्रोटोकॉल के बाद उनके आगमन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। गोदौलिया चौराहा से लेकर दशाश्वमेध घाट तक अतिक्रमण हटवाया गया और लोगों को अपील भी की गई।
Tags
Trending