विद्युत मजदूर संगठन, वाराणसी के पदाधिकारिओं ने नवागत अधीक्षण अभियन्ता राम अवतार से किया शिष्टाचार भेंट

विद्युत मजदूर संगठन एवं विद्युत संविदा मजदूर संगठन, वाराणसी का प्रतिनिधिमंडल श्री इंद्रेश कुमार राय,पूर्वांचल अध्यक्ष के नेतृत्व में नवागत अधीक्षण अभियन्ता,विद्युत वितरण मण्डल, वाराणसी श्री राम अवतार से शिष्टाचार भेंट और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।


संगठन के ओर से सर्वश्री इंद्रेश कुमार राय,वेद प्रकाश राय,संदीप कुमार,संजय सिंह,राजकुमार यादव,विजय नारायण हिटलर,अशोक कुमार यादव,रंजित पटेल, अरविन्द कुमार यादव,अवनीश प्रजापति दिनेश सिंह,शैलेन्द्र कुमार चौधरी,धीरज चौरसिया, रोहित मिश्रा, प्रियांशु सिंह आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

पूर्वांचल महामंत्री श्री वेद प्रकाश राय ने बताया कि कर्मचारियों द्वारा राजस्व वसूली, विद्युत विच्छेदन एवम अन्य सरकार की महत्वकांची योजनाओं को पूरा करने किए लिए पूर्ण मनोयोग के साथ कार्य किया जा रहा है। उन्होंने नवागत अधीक्षण अभियन्ता को आश्वस्त किया कि संगठन प्रबन्धन द्वारा दिए लक्ष्य को पूर्ण करने उनका शत प्रतिशत सहयोग करेगा और साथ कर्मचारियों की पदोन्नति,टाईम स्केल, उपकेंद्रों पर सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने आदि ज्वलंत मुद्दों के संदर्भ में भी अवगत कराया गया। 

जिसके बाद संगठन का प्रतिनिधिमंडल श्री राजकुमार यादव, क्षेत्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्य अभियन्ता, वाराणसी क्षेत्र-प्रथम वाराणसी श्री अरविन्द कुमार सिंघल से मिलकर अवगत कराया कि वर्तमान में 10 से 15 वर्ष से कार्यरत संविदा कर्मचारियों को बिना किसी कारण के अनर्गल आरोप लगाकर हटा दिया जा रहा है। सरकार रोजगार देने हेतु कार्य कर रही है परन्तु विभाग बिना कारण अल्प वेतनभोगी संविदा कर्मचारियों को निकाल दिया जा रहा है जिससे उनके और परिवार के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो रहा है। उन्होने बताया कि लगभग एक दर्जन से ऊपर संविदा कर्मचारी विद्युत दुर्घटना में काल के गाल में समा गए जिनके आश्रित परिजनों के देयों का निस्तारण करने में अनावश्यक रूप से विलम्ब किया जाता है जिस पर तत्काल रोक लगाते हुए फर्म को दुर्घटना में मृत संविदा कर्मचारियों के देयों का तत्काल भुगतान कराना सुनिश्चित किया जाए।।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider television Channel covering almost 15,00,000 Domestic and commercial Screen in the Town

Post a Comment

Previous Post Next Post