विद्युत विभाग के संविदा कर्मियों की छटनी के विरोध में प्रबंध निदेशक पूर्वांचल कार्यालय भिखारीपुर पर हुआ शांतिपूर्ण सत्याग्रह

विद्युत मजदूर संगठन एवं विद्युत संविदा मजदूर संगठन द्वारा संविदाकर्मीयों कि छटनी के विरोध में  प्रबंध निदेशक पूर्वांचल कार्यालय भिखारीपुर पर एकदिवसीय शांतीपूर्ण सत्याग्रह किया गया । सत्याग्रह में प्रमुख रूप से इन्द्रेश राय, पुनित राय, विनोद श्रीवास्तव, वेद प्रकाश राय, राहुल कुमार, संदीप कुमार, राजकुमार यादव, विजय नारायण हिटलर, संजय कुमार सिंह, अशोक राय, राजेश्वर सिंह, आनंद सिंह, विजय नन्दन, उदयभान दूबे, प्रशान्त सिंह गौतम्, रविन्द्र कुमार पटेल, संतोष कुमार सिंह, महेन्द्र कुमार सिंह, धनन्नजय सिंह, घनश्याम जी, विकास पाल, वासुकी नाथ राय, विरेन्द्र सिंह, रंजीत पटेल, तरूण कौशिक, अरविन्द मौर्या, राजू अम्बेडकर, शैलेन्द्र कुमार, राहुल श्रीवास्तव, दीपक वर्मा, भुवाल प्रजापति, दिनेश सिंह, उमेश कुमार यादव, संतकृपाल यादव, प्रमोद गोंड, रोहित मिश्रा आदि प्रमुख पदाधिकारी मौजूद थे।

सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी पुनीत राय ने कहा कि उ०प्र० पावर कारपोरेशन लि० में वर्ष 2017 में प्रदेश में लगभग 14000 मेगावाट बिजली की खपत थी जो कि वर्तमान में बढ़कर लगभग 29000 मेगावाट हो गयी है उसी प्रकार से पूर्वान्चल डिस्काम में वर्ष 2017 में उपभोक्ताओं की संख्या लगभग 58 लाख थी जो वर्तमान समय 2024 में बढ़कर 1 करोड़ 25 लाख हो गयी है एवं विद्युत विभाग में कई क्षेत्रीय कार्यालय, मण्डल कार्यालय, खण्ड कार्यालय सहित अनेकों उपकेन्द्रों व फीडरों का निर्माण हुआ है। जिसको संचालित करने के लिए विद्युत विभाग द्वारा संविदा पर मैनपावर की नियुक्ति की जाती है जिनसे उपकेन्द्रों के अनुरक्षण एवं परिचालन के साथ-साथ राजस्व वसूली, विद्युत विच्छेदन, असिस्टेड बिलिंग का कार्य कराया जा रहा है एवं उक्त के अतिरिक्त मानसिक प्रताड़ना हेतु संविदाकर्मियों को उनके घर से औसतन 20 कि0मी0 की दूरी पर स्थित उपकेन्द्रों पर स्थानान्तरण की कार्यवाही की जा रही है। जिसके लिए संविदा कर्मचारियों को मासिक वेतन रू० 9000 अकुशल एवं 11000 कुशल श्रमिक को भुगतान किया जाता है वाराणसी सहित पूरे पूर्वान्चल की शत-प्रतिशत सुचारू विद्युत व्यवस्था इन्हीं संविदा कर्मचारियों के कन्धों पर है।

संगठन के पूर्वांचल अध्यक्ष इन्द्रेश राय ने बताया कि निदेशक (कार्मिक प्रबन्धन एवं प्रशासन),पू०वि०वि०नि०लि०, वाराणसी द्वारा दिनांक-30.09.2024 को विडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से पूर्वान्चल डिस्काम के सभी अधिकारियों को पावर कारपोरेशन द्वारा दिनांक-15.05.2017 को निर्गत आदेश का हवाला देकर बिजलीघरों एवं लाईनों पर कार्यरत संविदा कर्मचारियों के छंटनी का आदेश दे दिया गया है। जिससे हजारों संविदा कर्मचारियों एवं उनके परिवार के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो जायेगी तथा अधिकारियों ने अनर्गल आरोप लगाकर संविदाकर्मियों को निकालने की प्रक्रिया भी चालू कर दी गयी है। उदारहण स्वरूप वाराणसी में लगभग 100, देवरिया में 150, गोरखपुर में 150, प्रयागराज में 200 संविदा कर्मचारियों को निकाल दिया गया है। मांगे न पूरी होने कि स्थिति में संगठन आगामी 22.10.2024 से प्रदेश प्रभारी पुनीत राय के नेतृत्व में भिखारीपुर कार्यालय पर अनिश्चितकालीन भूख हडताल करेगा।



Post a Comment

Previous Post Next Post