पिंडरा विधानसभा अंतर्गत कुंआर बाजार स्थित श्री राजेंद्र प्रसाद शिक्षण संस्थान के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य समापन समारोह आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि के टीवी न्यूज़ चैनल के प्रबंध निदेशक पंकज सिंह डब्लू उपस्थित रहे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, शिव प्रकाश सिंह शिवम सिंह उपस्थित रहे कार्यक्रम का नेतृत्व सुरेंद्र सिंह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभा करने वाले सभी बच्चों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया इसके साथ ही स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि के कार्यक्रमों द्वारा पुरस्कृत किया गया मुख्य अतिथि ने सभी बच्चों को मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया एवं निरंतर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।