बीएचयू चिकित्सा विज्ञान संस्थान के 64वें वार्षिक दिवस समारोह के उपलक्ष्य में, प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्थान द्वारा आगामी 2 एवं 3 दिसंबर को स्वास्थ्य प्रदर्शनी एवं मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले का उद्घाटन प्रोफेसर बी. वेंगम्मा, कुलपति, श्री देवराज उर्स अकादमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च, कोलार तथा अध्यक्षता चिकित्सा विज्ञान संस्थान, बी.एच.यू. के निदेशक प्रोफेसर एस.एन. संखवार द्वारा किया जाएगा। इस मेले में आगंतुक एलोपैथिक चिकित्सा, दंत चिकित्सा एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा से संबंधित परामर्श और उपचार का लाभ उठा सकेंगे। मेले का संयोजन प्रोफेसर वी.एन. मिश्रा एवं उनकी टीम के दिशा-निर्देशन में किया जाएगा।
मेले के अन्य आकर्षणः मधुमेह, रक्तचाप और हृदय रोग जैसे रोगों का पूर्वानुमान और चिकित्सकीय परामर्श होंगे। दांत, आंख, बाल रोग, श्वसन रोग, वृक्क (किडनी), पंचकर्म, स्त्री रोग और मानसिक रोगों के लिए विशेष क्लीनिक कि सुविधा उपलब्ध होगी। निःशुल्क रक्त परीक्षण, हड्डी की जांच और रक्त समूह की जांच होगी। आयुर्वेदिक पद्धति और ऋतु आधारित जीवनशैली एवं खान-पान आदि के संदर्भ में विशेष जानकारी दी जाएगी। साथ ही बाल चिकित्सा और मानसिक परामर्श तथा वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी।