वाराणसी के मेयर अशोक तिवारी व कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए अस्सी घाट से घाटों का निरीक्षण शुरू किया। मेयर अशोक तिवारी व विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने अस्सी घाट से सफाई कार्यों का जायजा लिया।
जिसमें घाटों की सफाई को लेकर मेयर और विधायक के साथ स्थानीय पार्षद ने बताया कि छठ पूजा 2दिन बाद से है और अभी घाटों पर मट्टी और सिल्ट जमा है वही आगे बात करने पर मेयर ने बताया कि अभी मिट्टी के नीचे से पानी निकल रहा है 15 दिन से नगर निगम की पूरी टीम लगी हुई है छठ पूजा तक घाटों को तैयार कर लिया जाएगा । देव दीपावली तक हम लोगों को काफी मौका मिल जाएगा तब तक तो हम लोग पूरे घाटों की सफाई कर लेंगे ।
Tags
Trending