अनुराग मातृ सदन की प्रबंध निदेशक डॉ. स्वर्णालता सिंह द्वारा टीबी मरीजों में पोषण पोटली का होगा वितरण

प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी अनुराग मातृ सदन की प्रबंधक निदेशक डा. स्वर्ण लता सिंह कि ओर से टी.बी. मरीजों को पोषण पोटली का वितरण किया जाएगा। डा० स्वर्ण लता सिंह के द्वारा निक्षय मित्र बनकर सरकार की योजना टी०बी० मुक्त भारत को कामयाब बनाने के लिए कदम से कदम मिलाने का प्रयास कर रही है। साथ ही साथ हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अपने पैतृक आवास पिलखिनी गांव रोहनिया में 10.11.2024 अक्षय नवमी पर गरीब कन्याओं के विवाह मे योगदान, मिशन शक्ति के तहत महिलाओं पर हो रहे अपराध रोकने के लिए कड़े कानूनकी जरूरत, कुपोषण मुक्त भारत अभियान के तहत गरीब 'कुपोषित बच्चों को अन्न का वितरण, मदर टेरेसा में कम्बल का वितरण किया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस कमिश्नरमोहीत अग्रवाल एवं मुख्य चिकित्सा धिकारी डा. संदीप चौधरी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप ए.डी.सी.पी ममता रानी उपस्थित रहेंगे। डा. स्वर्णलता सिंह ने अनुराग मातृ सदन मे पत्रकार वार्ता में जानकारी दी।प्रेसवार्ता मे श्रीमती रमा उदल, डा. प्रीति मौर्या, डा. वर्णिका आदित्य डॉ एस. के सिंह डॉ आनन्द यादव उपस्थित रहे।









Post a Comment

Previous Post Next Post