श्री सालासर हनुमान महोत्सव आगामी 10 नवम्बर को अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। वाराणसी की प्रसिद्ध संस्था श्री सालासर बालाजी मंडल काशी द्वारा आयोजित महोत्सव में देशभर से कई नामी गिरामी भजन गायक अपने सुरों से सालासर हनुमान जी की आराधना करेंगे।
उक्त जानकारी शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता के पदाधिकारियों ने दी। संस्था के ट्रस्टी संजय लोहिया, विनोद लोहिया, गोविंद लोहिया, अंशुल लोहिया, अनुराग चाँदवासिया ने बताया कि 25वां श्री सालासर हनुमान महोत्सव महमूरगंज स्थित बालाजी पैलेस काशी, रघुनाथ नगर में 10 नवम्बर रविवार को मनाया जाएगा।। स्थानीय कलाकारों के साथ बाहर से आए कलाकारों द्वारा भजनों की रसधार बहाई जाएगी। श्री सालासर बालाजी मंडल काशी प्रचार मंत्री सुरेश तुलस्यान ने पत्रकार वार्ता को सफल बनाया।
Tags
Trending