गंगा निर्मलीकरण के लिए राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की पहल पर सीमा सुरक्षा बल की महिला राफ्टिंग दल शनिवार को काशी से रवाना हुई। दो दिवसीय प्रवास के अंतिम दिन नमो घाट पर गंगा स्वच्छता हेतु चलाये संगठित प्रयास में सभी ने भागीदारी की।सीआरपीएफ 95 बटालियन के जवान, वन विभाग, मुकुलारण्यम इंग्लिश स्कूल, एनडीआरफ, नेशनल कैडेट्स कोर, नगर निगम के उपस्थित सदस्यों ने गंगा स्वच्छता की मुहिम में सहभागिता की। बीएसएफ आईजी कमलजीत सिंह ने संबोधन के दौरान कहा कि गंगा निर्मलीकरण के साथ ही महिला सशक्तिकरण की दृष्टिगत राफ्टिंग दल की भूमिका अहम है।
गंगातट पर वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। श्रमदान कर भारी मात्रा में कूड़े कचड़े समेटे गए। सृजन सामाजिक न्याय के अध्यक्ष गंगा हरितिमा अभियान व नगर निगम के ब्रांड एंबेसेडर अनिल सिंह के नेतृत्व में गंगा स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण के निमित्त शपथ दिलाई। राफ्टिंग दल के महिला सदस्यों को अंग वस्त्रम व बीएसएफ की कैप देकर सम्मानित किया गया।
त्तर प्रदेश पुलिस एडिशनल डायरेक्टर जनरल पियूष ने झंडी दिखाकर राफ्टिंग दल को रवाना किया। इस दौरान भारतीय नव सेना के राहुल मिश्रा, राज्य स्वच्छ गंगा मिशन की प्रतिनिधि। जिला वनाधिकारी सहित वन विभाग के अधिकारी।सीआरपीएफ के पीआरओ प्रवीण सिंह, डीपीओ ऐश्वर्या मिश्र, नमामि गंगे गंगा विचार मंच के जिला संयोजक शिवम अग्रहरि, सुनीता रावत आदि लोग उपस्थित रहे। मंच संचालन प्रीतेश आचार्य ने किया।