नगर में क्रिसमस के पर्व को लेकर रौनक बढ़ गई है जहां एक ओर चर्च में तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है तो वही सजावटी सामानों की खरीदारी भी जोरों पर है। वही क्रिसमस पर्व पर विशेष रूप से बनने वाले केक की डिमांड भी काफी बढ़ गई है। लोग अपनी पसंद के अनुसार विभिन्न आकर्षक डिजाइनों के केक का ऑर्डर देने पहुंच रहे हैं।
केक बनने वाले कारखाने में आकर्षक डिजाइनों में क्रिसमस पर्व को ध्यान में रखते हुए केक बनाए जा रहे हैं दुकानदारों ने बताया कि ₹400 से लेकर हजार रुपए तक के केक उपलब्ध है जो की न सिर्फ दिखाने में आकर्षण है बल्कि यह बेहद ही स्वादिष्ट भी है। दुकान मलिक का कहना है कि महंगाई के कारण मार्जिन कम हो गई है लेकिन केक की बिक्री हो रही है विभिन्न प्रकार की डिजाइनों में और फ्लेवर के साथ केक उपलब्ध है।