प्रभारी निरीक्षक थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी विमल कुमार मिश्र की टीम तथा सर्विलांस सेल कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा विभिन्न थानों से चोरी गये 05 अदद मोटरसाइकिलों के साथ 02 नफर शातिर वाहन चोर व एक नफर बालअपचारी को देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन व तलाश वांछित अभियुक्त के क्रम में पशुपतेश्वर गली थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। जिनके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना स्थानीय पर विभिन्न तिथियों में अलग अलग आवेदकगणों के द्वारा थाना स्थानीय क्षेत्र से चोरी गये वाहनों के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय से एक टीम बनाकर चोरी गये वाहनों की बरामदगी व अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा था। पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ करने पर बताया कि हमलोग अपने अपने घर से बनारस आकर विभिन्न जगहों पर घूम घूम कर मोटरसाइकिल चोरी करते हैं तथा उसको दूसरे लोगों को बेच देते हैं और जो पैसा मिलता उससे हमलोग मौज मस्ती करते है।