सुसुवाही वार्ड के पार्षद सुरेश कुमार के नेतृत्व में पंचायत भवन में मन की बात सुनी गई । जिसमें प्रधानमंत्री जी ने कहा कि 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. इस समय संगम तट पर भव्य तैयारियां चल रही हैं ।जब हम कुंभ में भाग लें, तो समाज में विभाजन और नफरत की भावना को खत्म करने का संकल्प लें । कुंभ आयोजन में पहली बार AI चैटबॉट का इस्तेमाल किया जाएगा। AI चैटबॉट के जरिए कुंभ से जुड़ी सभी तरह की जानकारी 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगी ।
वहीं पार्षद ने कहा कि जब भी मन की बात प्रधानमंत्री जी द्वारा की जाती है तो हम सभी को एक से बढ़कर एक जानकारी मिलती रहती है । कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधान अमरजीत सिंह, सत्यनारायण, पूर्व प्रधान मिन्ता लाल,एसपी सिंह आदि वार्डवासी उपस्थित रहे ।
Tags
Trending