सृजन संस्था ने दुर्गाकुंड मानस नगर पार्क में औषधीय वाटिका की स्थापना कर लगाए पौधे

गंगा हरितिमा यूपी के ब्रांड एंबेसडर एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल सिंह के सौजन्य से वाराणसी शहर में बृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत कोविड -19 महामारी के दौरान रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में औषधीय पौधों का महत्व समझते हुए मानस नगर दुर्गाकुंड आयुष चिकित्सा केंद्र स्थित पार्क में दयाशंकर मिश्र आयुष मंत्री उत्तर प्रदेश शासन के कर कमलों से आयुष वाटिका की स्थापना हुई। इस अवसर पर वाराणसी शहर में पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए माननीय मंत्री जी ने अनिल सिंह को सम्मानित भी किया।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने एक अर्जुन का पौधा रोपित करके लोगों को हृदय रोग के उपचार के लिए इसके महत्व को बताया। 

पर्यावरण संरक्षण एवं आयुष वाटिका स्थापना हेतु गोष्ठी की अध्यक्षता पारसनाथ उपाध्याय ने किया ।इस अवसर पर औषधीय गुणवत्ता एवं उच्च प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले पौधों अर्जुन, जामुन ,अमरुद, मीठी नीम, नीम,छोटी इलायची, काली मिर्च, कालमेघ ,अश्वमेध , सर्पगंधा , आंवला ,एलोवेरा, गिलोय,वन तुलसी, दालचीनी, तेज पत्ता, काली मिर्च,हींग ,हल्दी ,गरम मसाला, अजवाइन, लेमनग्रास , लवंग, पिपली , पारिजात आदि का वृक्षारोपण किया गया। औषधीय पौधों के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए यह आयुष वाटिका आने वाली पीढियों को भविष्य में हर तरह की बीमारी से सुरक्षित रहने में मदद करेगा।इस वृक्षारोपण में अनिल सिंह के साथ सृजन संस्था के उपाध्यक्ष मदन राम चौरसिया, नागेंद्र द्विवेदी, अक्षयवर सिंह ,सुधीर सिंह, रमाकांत त्रिपाठी, दिवाकर दुबे, क्षेत्रीय वन अधिकारी एवं वन कर्मी, नगर निगम के कर्मचारी गण, मानस नगर कॉलोनी के नागरिक गण,आदि ने सहभागिता किया।







Post a Comment

Previous Post Next Post