आईएमए बनारस शाखा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने संभाला पदभार

आई०एम०ए० बनारस शाखा के सभागार में वर्ष 2024-25 के पदाधिकारियों का पद ग्रहण समारोह  सम्पन्न हुआ।अध्यक्ष डा० एस०पी० सिंह सहित मानद सचिव डा० अरुण कुमार त्रिपाठी वित सचिव डा0 शैलेन्द्र कुमार सिंह, डा० अनुराग टण्डन अध्यक्ष निर्वाचित, डा० सी० के०पी० सिन्हा, डा० शालिनी टण्डन, डा० मनीष जिन्दल उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव पद हेतु डा० संजय पटेल एंव डा० संजय कुमार गर्ग, सामाजिक सचिव डा० रितु गर्ग, वैज्ञानिक सचिव डा0 विशाल सिंह यादव, पुस्तकालय सचिव डा० हेमन्त कुमार सिंह, जन सम्पर्क सचिव डा० प्रीती गुप्ता, सम्पत्ति सचिव डा० भानु शंकर पाण्डेय एवं इन्टरनल आडिटर हेतु डा० आलोक सी० भारद्वाज ने पदग्रहण किया।

मुख्य अतिथि ए डी एम सिटी अरूण कुमार उपाध्याय ने शपथ पत्र प्रदान किया।सभा का संचालन डा० आलोक सी० भारद्वाज ने किया। इस अवसर पर अध्यक्ष डा० एस०पी० सिंह ने ब्लड बैंक और सदस्यों की समस्या के बारे में कहा। इस अवसर पर पदाधिकारियों के अतिरिक्त डा० पी०के० तिवारी, डा के०वी०पी० सिंह, डा० प्रभाकर शुक्ला, डा० वकील अहमद, डा० अशोक सोनकर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।










Post a Comment

Previous Post Next Post