महंत महेंद्र गिरी महाकुंभ से पहुंचे काशी, शिवरात्रि कार्यक्रम की दी जानकारी

पंचदशनाम जूना अखाड़ा के श्री महंत काशी मण्डल महेंद्र गिरी महराज प्रयागराज से काशी पहुंचे इस दौरान उन्होंने बताया कि आगामी शिवरात्रि महापर्व पर जूना अखाड़े के मुख्यालय से विशाल शोभा यात्रा बैज नत्था से निकाला जाएगा। 

जिसमें लाखो साधु संत रहेंगे जो काशी विश्वनाथ धाम पहुंच कर बाबा के दर्शन पूजन करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post