एमएलसी व नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने पत्रकारों से की बातचीत

समाजवादी पार्टी से शिक्षक एमएलसी और नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने वाराणसी के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि मिल्कीपुर में चुनाव चल रहा है लेकिन वहां पर सत्ता पक्ष का दबाव स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है जनता वोट कर रही है और जब तक मतदान समाप्त न हो जाए कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। 

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि महाकुंभ में जिस प्रकार से पैसे का दुरूपयोग हुआ है इसकी भी जांच होनी चाहिए क्योंकि जिस स्तर की सुविधाओं की बात की जा रही थी वह वहां पर नहीं उपलब्ध थी और सुरक्षा की किसी भी मानक का पालन नहीं किया गया जिसकी वजह से इतनी बड़ी दुर्घटना घटी वहां पर प्रत्यक्षदर्शी इस बात को बताते हैं कि कुछ गाड़ियां वहां पर इस प्रकार से खड़ी हैं जिसको कोई पूछने वाला नहीं है इसका मतलब की इन गाड़ियों पर सवार पूरे के पूरे लोग मारे गए हैं। यह पूरी व्यवस्था की पोल खोलने के लिए काफी है।


Post a Comment

Previous Post Next Post