कैबिनेट मंत्री व सुभासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर पत्रकारों से हुए रूबरू

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने वाराणसी के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चुनाव में जनता मालिक है जनता वोट दे रही है और 8 तारीख को जब गिनती होगी दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।

दिल्ली चुनाव पर उन्होंने कहा कि कथनी और करनी में अंतर होता है केजरीवाल की चुनाव में हताशा दिख रही है क्योंकि कांग्रेस लड़ाई से बाहर है बीजेपी और आम आदमी पार्टी वहां लड़ रही है जो आपस में चर्चा कर रहे हैं अब केजरीवाल निराशा में भी बोल रहे हैं और आशा भी बोल रहे हैं वहा पर माहौल एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में है । हम लोग उत्तर प्रदेश के साथ-साथ बिहार के चुनाव की भी तैयारी कर रहे हैं और एनडीए गठबंधन में रहकर निश्चित रूप से दमदारी के साथ चुनाव लड़ेंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post