भाजपा विधान सभा शहर दक्षिणी के सौजन्य से नीची बाग स्थित भा, ज,पा,कार्यालय के समक्ष विधायक नीलकंठ तिवारी की अगुवाई में भारी संख्या में प्रयाग राज से पलटवार काशी आने वाले श्रद्धालुओं में अल्पाहार की व्यवस्था की गई । जिसमें भक्तों ने पहुंच कर अल्पाहार किया ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजीव सिंह श्रवण गुप्ता, अमरेश गुप्ता, मनीष गुप्ता, इन्द्रेश सिंह, संजय केशरी, दीपक सेठ आदि कार्यकर्ताओ ने पूरी श्रद्धा के साथ कार्यक्रम में सहयोग किया।
इसी कड़ी में कुंभ से आए श्रद्धालुओं को देखते हुए राम कटोरा तिराहा पर भव्य भंडारे का आयोजन अग्रवाल महासभा चेरिटेबल ट्रस्ट एव लहुराबीर व्यवसाई समिति द्वारा किया गया। जिसमें सुबह से ही बनारस की प्रसिद्द पुड़ी सब्जी व बिस्कुट पानी सहित अन्य चीजों का वितरण किया गया।
जिसका लाभ भारी संख्या में उपस्थित भक्तों ने लिया। इस आयोजन में ट्रस्ट संरक्षक संतोष कुमार अग्रवाल,भूपेंद्र अग्रवाल,दीपक अग्रवाल रवि अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में अग्रवाल बंधु उपस्थित थे।