काशी में 48 साल बाद मां अन्नपूर्णा मंदिर का कुंभाभिषेक सम्पन्न हुआ काशी जिसमें चार वेदों, 18 पुराणों के पारायण के साथ पांच अनुष्ठान होते रहे नौ दिनों तक चलने वाले इस महानुष्ठान में सात राज्यों से 1100 से अधिक वैदिक विद्वान शामिल रहें सहस्त्रचंडी, कुमकुमार्चन,वेद, पुराण का पाठ हवन हुआ ।
पराम्बा भगवती अन्नपूर्णादेवी प्रतिष्ठा कुम्भाभिषेक समारोह का आयोजन अन्नपूर्णा मंदिर में संपन्न हुआ विधिवत पूजन शंकराचार्य श्रृंगेरी मठ जगतगुरू विदूषेखर एव अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकर पूरी महाराज ने किया भारी संख्या में जय जय कार के बीच पूजन संपन्न हुआ ।
काशी नरेश अनन्त नारायण सिंह परिवार संग पूजन अर्चन किए दूर दूर से आए महंत पीठाधीश्वर एव गणमान्य लोगों का महंत शंकर पूरी जी द्वारा अंगवस्त्रम से सम्मान किया गया जय जय कार के उद्घोष से मंदिर परिसर गूंज उठा भारी संख्या में भक्तों की उपस्थिति रही।