घोरावल सोनभद्र स्थित स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल में कक्षा 10वी के छात्र-छात्राओं का विदाई एवं आशीर्वचन समारोह का आयोजन बड़े ही तन्मयता के साथ आयोजित किया गया ।कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबन्धक बाबा प्रकाशध्यानानन्द ने स्वामी हरसेवानन्द जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से किया। तत्पश्चात कक्षा 9वी के छात्रों ने स्वागत गीत नृत्य, अभिनय एवं अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त कर सभी को मंत्रमुग्ध एवं भावुक कर दिया।
कार्यक्रम में विदा ले रहे छात्रों को विविध उपाधियां भी दी गई जिसमे जानवी मोस्ट स्टूडियस, सृजन एवं अभिषेक कुमार मोस्ट डिसीप्लीन, अभिषेक राज मौर्या एवं एंजल सोनी मोस्ट इनोसेंट, नीलम सिंह आलराउण्डर तथा दीपांशु एवं आकांक्षा मिस्टर एवं मिस फेयरवेल रहे। वही अपने आशीर्वचन में विद्यालय के प्रबन्धक बाबा प्रकाशध्यानानन्द ने सभी बच्चों को परीक्षा के भय से मुक्त हो, स्वअध्ययन, लगन एवं कठिन परिश्रम को महत्व देने की बात कहते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी तथा सभी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह प्रसस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज कुमार श्रीवास्तव ने सभी छात्रों को स्कूल के आदशों एवं मुल्यों को निरन्तर बनाए रखने एवं प्रगतिशील रहने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन छात्रा आराध्या साहू, एवं लक्ष्मी सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक विपिन सिंह ने किया। कार्यक्रम में आकाश सोनी, उमेशचन्द, सर्वेस पाठक, किरन मौर्या, प्रशान्त, मोतीलाल गुप्ता, धर्मेंद्र, राजकुमार यादव आदि उपस्थित रहे।