प्रयागराज में दिव्य महाकुंभ चल रहा है और वहां से श्रद्धालुओं का काशी में पलट प्रवाह तेजी से हो रहा है| जिसको देखते हुए काफी संख्या में श्रद्धालु का काशी में आवागमन हो रहा है, जिसके चलते काशी में अत्यधिक भींड का सामना करना पड़ रहा है। डीसीपी गौरव कुमार बंसवाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, प्रयागराज में दिव्य महाकुंभ चल रहा है जो 26 फरवरी तक चलेगा जिसको देखते हुए प्रयागराज में काफी भीड़ उमड़ रही है। ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा था कि प्रयागराज में पवित्र डुबकी के बाद लोगों का आवागमन काशी की तरफ होगा और ऐसा हुआ, गोदौलिया और मैदागिन पर काफी मात्रा में भीड़ देखने को मिली तथा बनारस के घाटों पर भी अत्यधिक मात्रा में लोगों का जन शैलाब देखने को मिला।
भीड़ को देखते हुए रूटों का डायवर्सन किया गया। रामापुरा से सोनारपुरा डायवर्सन दिया गया है, घाटों पर भीड़ को भी नियंत्रित किया जा रहा है। जल पुलिस लगातार सक्रिय है सभी जगह उनकी मॉनीटरिंग सीसीटीवी एवं ड्रोन के जरिए की जा रही है, ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो वीवीआईपी के लिए पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है चाहे कोई भी हो चाहे वीवीआईपी हो या आम श्रद्धालु हो सभी को पैदल ही जाना पड़ेगा क्योंकि भीड़ बहुत काफी है श्रद्धालुओं के चार पहिया दो पहिया वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया गया है।