श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने का सिलसिला निरंतर जारी है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन के दौरान मंदिर न्यास उनकी सुविधाओं और सुरक्षा के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। धाम में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए जरूरत अनुसार न्यास के अधिकारी उन्हें सहयोग भी उपलब्ध करा रहे हैं।
मंदिर के सीईओ विश्व भूषण धाम में समय- समय पर भ्रमण कर व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं। वो स्वयं कतार में लगे श्रद्धालुओं के पास पहुंचकर उनसे व्यवस्था का फीडबैक लिया और सुविधाओं को और सुदृढ़ करने के लिए उनके सुझाव भी ले रहे हैं। बुधवार की शाम को धाम में भ्रमण के दौरान सीईओ ने कई बुजुर्ग श्रद्धालुओं और गोद में बच्चे लेकर कतार में लगे श्रद्धालुओं के लिए न्यास की टीम लगाकर उनका सुगम दर्शन कराया। भक्तों ने हर हर महादेव का जोरदार उद्घोष किया।