कुंभ मेला के दृष्टिगत आने जाने वाले स्नानार्थियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी एवं पुलिस उपायुक्त काशी जोन काशी द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में डबल डेकर के रूप में वाहनों को बनाकर यात्रियों को प्रयागराज ले जाने वाले वाहनों की चेकिंग किया गया।
उन्हें सुरक्षित यात्रा करने हेतु निर्देशित किया गया विगत दिनों ऐसे वाहनों की दुघर्टना होने पर कई दर्शनार्थियों की जान चली गई जिसको लेकर चेकिंग हुई और लोगों को सुरक्षित यात्रा हेतु निर्देशित किया गया। टोल प्लाजा पर नियुक्त मनीष कुमार, के डी मौर्य अपने सहयोगी कर्मचारियों के साथ इस अभियान में विशेष योगदान देते रहे।