काशी पहुंचे श्रद्धालुओं में स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल द्वारा चाय, बिस्किट का हुआ वितरण

प्रयागराज महाकुंभ स्नान कर वाराणसी में भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आना जारी है जो गंगा स्नान और बाबा काशी विश्वनाथ और काल भैरव के दर्शन पूजन के लिए लंबी कतारे लगा रहे हैं भारी भीड़ को देखते हुए स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल के प्रबंधक बाबा प्रकाश ध्यानानंद जी के आदेशानुसार संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के समक्ष एक स्टॉल लगाकर दूर-दूर से आ रहे श्रद्धालुओं में चाय बिस्कुट और पानी का वितरण किया गया।

जिसमें स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं और बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया उन्होंने भारी भीड़ को देखते हुए सभी को प्रणाम करते हुए बाबा के आदेश अनुसार उन्हें चाय बिस्किट पानी देकर उनका स्वागत और सम्मान काशी में किया जिससे भारी संख्या में आ रहे श्रद्धालुओं ने इसका लाभ लिया और उन्होंने धन्यवाद दिया ।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य रचना अग्रवाल ने बताया कि भारी भीड़ को देखते हुए दूर दराज से आए हुए लोगों में हमारे विद्यालय द्वारा जगतगंज ब्रांच के बच्चे शिक्षक शिक्षिकाओं ने बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया और आज इस कार्य को कर रहे हैं जिससे श्रद्धालुओं को इसका लाभ मिले इस अवसर पर प्रधानाचार्या रचना अग्रवाल, कोऑर्डिनेटर बीना मिश्रा एवं विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाएं एवं छात्र उपस्थित थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post