वाराणसी में सोमवार को भाईचारे का त्योहार ईद-उल-फितर का उत्साह चारो ओर है। शहर से लेकर देहात तक ईद-उल-फितर की नमाज अकीदत के साथ अदा की गई ।ज्ञानवापी में ईद की नमाज कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई।
इस दौरान काफी संख्या में पहुंचे नमाजियों ने एक साथ देश की अमन खुशहाली की दुआ करते हुए नमाज अदा की। ईद की नमाज अदा करने के लिए छोटे बच्चे भी पारंपरिक परिधान में पहुंचे। नमाज अदा करने के बाद सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारक बाद दी।
इसी कड़ी में विद्यापीठ ईदगाह में सुबह से सैकड़ों रोजेदार और नमाजी जुटे। ईदगाह पर सुबह से ही लोग पहुंचने लगे थे, नमाजियों ने देश में खुशहाली, अमन और आपसी भाईचारे के लिए दुआ की।
बनारस में 450 से अधिक ईदगाह और मस्जिदों में सुबह साढ़े 6 बजे से 10 बजे तक ईद की नमाज हुई। ईदगाह समेत शहर की मस्जिदों में अकीदतमंदों ने विशेष नमाज अदा कर मुल्क की खुशहाली और अमन के लिए दुआ मांगी। हजारों रोजेदार खुदा की बारगाह में सिर झुकाकर सजदा किये। ईदगाह में नमाजियों की खचाखच भीड़ रही।उधर, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया और जोन, सर्किल और थाना स्तर पर तैयारियां देखी। एडिशनल सीपी (क्राइम) राजेश कुमार सिंह ने थाना क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
इसी कड़ी में नई सड़क स्थित लंगड़े हाफिज मस्जिद में परंपरा अनुसार नमाज अदा की गई। भारी संख्या में मुस्लिम बंधुओ ने पहुंचकर नमाज अदा की।
इस दौरान पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई जगह-जगह पुलिस तैनात रही शांति व्यवस्था के बीच सकुशल नमाज संपन्न कराया गया । नमाज संपन्न होने के बाद लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाई दी।
जगह जगह पुलिस कर्मियों द्वारा ड्रोन कैमरा लगा कर पल पल की निगरानी में लगे रहे नमाज संपन्न होने के बाद अधिकारियों ने भी मुस्लिम भाइयों को हाथ मिला कर गले लगाया और ईद की ढेरों बधाई दी।
इसी कड़ी में ईद पर लाट सरैया स्थित लाट पर भारी संख्या में मुस्लिम बंधुओ ने पहुंच कर नमाज अदा किया और एक दूसरे को ईद की बधाई दी बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के बीच सकुशल नमाज अदा के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले लगा कर ईद की मुबारकबाद दी ।
इस मौके पर उपस्थित पुलिस कर्मियों एव पुलिस के उच्च अधिकारियों को लोगो ने माला पहना कर एव गले लगा कर गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल पेश कर ईद की बधाई दी।