अखिल भारतीय भैरव सेना ने बाइक रैली निकालकर आतंकी हमले का किया विरोध

अखिल भारतीय भैरव सेना द्वारा हिन्दू जन जागरण एवं कश्मीर नरसंहार के विरोध में प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन श्रीनगर कॉलोनी रथयात्रा मोटरसाइकिल रैली के रूप  में आरम्भ होकर सिगरा मलदहिया होते हुए लहुराबीर चौराहे पहुंचा ।लहुराबीर चौराहे पर पाकिस्तान का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया गया तत्पश्चात ये रैली चेतगंज, बेनियाबाग़ एवं औरंगाबाद होते हुए पुनः श्रीनगर कॉलोनी पहुंचकर समाप्त हुई।  

रैली में लगभग ३ ०० व्यक्तियों ने भाग लिया एवं पाकिस्तान मुर्दाबाद अदि के बैनर के साथ प्रदर्शन किया एवं नारे लगाए।  रैली में शामिल भैरव सेना के अध्यक्ष प्रणय ने कहा की हिन्दू नरसंहार का भारतवर्ष में एक लम्बा इतिहास रहा है जिसका पहलगाम एक नया उदहारण है और भारत में हिन्दू कभी सांप्रदायिक दंगो के नाम पर तो कभी आतंकवाद के नाम पर आसानी से शिकार बनाया जाता है , उन्होंने कहा की हिन्दू बहुसंख्यक होते हुए भी इस देश में सबसे ज्यादा असुरक्षित है और ये सिलसिला हिन्दू को स्वयं ही संगठित होकर रोकना होगा।  रैली में अतीन्द्र, अनुराग,  संजीव आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post