चेतगंज स्थित पीला माली के आवास पर अति प्राचीन शीतला माता का वार्षिक श्रृंगार एवं भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया । इस दौरान माता की अलौकिक झांकी सजाई गई अनेक प्रकार के फूल पत्ती एवं विद्युत झालरों से मां के दरबार को सजाया गया
इस अवसर पर माता रानी को छप्पन भोग का प्रसाद अर्पित किया गया। देर रात तक मां के दरबार में भक्तों ने हाजिरी लगाई मंदिर के पुजारी पवन सैनी ने बताया कि अति प्राचीन मंदिर है यहां दूर-दूर से लोग आते हैं किसी को किसी प्रकार की भी परेशानी हो शारीरिक रोग माता भवानी चेचक आदि की यहां मां के दरबार में हाजिरी लगाने से लोग निरोग हो जाते हैंजिसके लिए प्रतिवर्ष मां को प्रसन्न करने के लिए इस आयोजन को किया जाता है जिससे सुख समृद्धि और शांति बनी रहे।
इस दौरान पवन सैनी ने भक्तों में प्रसाद का वितरण किया ।देर रात तक नामचीन भजन गायकों के भजनों को सुन भक्त झूमते रहे।इस अवसर पर प्रमुख रूप से महेंद्र नाथ सैनी जितेंद्र नाथ सैनी,गौरव,हिमांशु,सागर,तुषार शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।