सुंदरपुर ब्रिज एंक्लेव कॉलोनी में लगाया गया मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर

प्रदेश के हर व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव-गांव तक स्वास्थ्य सेवाओं की सुगम पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को सुंदरपुर के ब्रिज इन क्लेव कॉलोनी में  शिविर आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव मौजूद रहे।

डॉ विजय विक्रम प्रताप राय ने बताया कि मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर में गैर-संचारी रोगों (एनसीडी) शुगर, बीपी, कैंसर, टीबी, गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, 30 वर्ष या अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों के रक्त, आंखों की जांच, मोतियाबिंद की पहचान और ऑपरेशन व चश्मों के हेतु परामर्श, निक्षय पोषण योजना में वंचित मरीजों के बैंक खाते को पोर्टल पर अपडेट करने, कुपोषित, कुष्ठ रोगी की पहचान आदि सेवाएं मुहैया कराई गई। शिविर में ई-संजीवनी पोर्टल पर ई-कंसलटेंसी का कार्य किया जा रहा था। आभा आईडी जनरेट करवाई जा रही थी। साथ ही आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। मेडिकल टीम को निर्देशित किया गया है कि शिविर से तीन दिन पहले गतिविधि शुरू की जाए। टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड वितरण सहित अन्य कार्य शत प्रतिशत पूरा किया जाए। शिविर के दौरान इसे अंतिम रूप दिया जाए।


Post a Comment

Previous Post Next Post