कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के समर्थकों पर हुआ FIR, अजय राय पर केस करने वाले को सोशल मीडिया पर धमकाने का आरोप

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के समर्थक निखिल राय उर्फ निशू और सुनील राय के खिलाफ फेसबुक पर जानमाल की धमकी देने के आरोप में चेतगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।यह कार्रवाई राष्ट्रवादी हिंदू शक्ति वाहिनी के अध्यक्ष और कैंट के बंगला नंबर 43-ए निवासी प्रदीप कुमार गुप्ता की तहरीर पर की गई।प्रदीप कुमार गुप्ता ने पुलिस को बताया कि बीते 7 मई को उन्होंने चेतगंज थाने में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय के खिलाफ केस दर्ज कराया था।अजय राय ने राफेल विमान का माखौल उड़ाया था। 18 मई को उन्हें जगतगंज, लहुराबीर स्थित अपने ऑफिस में पता लगा।

मुकदमा दर्ज होने के बाद अजय राय के अराजक किस्म के समर्थक निखिल राय उर्फ निशू अपने फेसबुक अकाउंट से उनके खिलाफ अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए जानमाल की धमकी दी है।निखिल राय उर्फ निशू की पोस्ट पर अजय राय के एक अन्य समर्थक सुनील राय भी जान से मारने की धमकी दे रहा है। सुनील राय उनकी व्यक्तिगत जानकारी और विशेष रूप से आवास का पता फेसबुक पर पोस्ट कर पूछ रहा है। इस संबंध में चेतगंज थाना इंचार्ज ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर साइबर सेल की मदद से मामले की जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post