हरियाणा में मॉडल शीतल की हत्या ,मरने से पहले बताई bf की ये करतूत

हरियाणा में एक युवती की लाश मिली है, जिसकी पहचान शीतल के रूप में हुई है। हालांकि, परिवार की तरफ से शव की पुष्टि की जानी बाकी है। खबर है कि युवती पेशे से मॉडल थी। उसकी गला रेत कर हत्या की गई है। यह कांड ऐसे समय पर हुआ है जब पड़ोसी राज्य पंजाब के बठिंडा में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कमल कौर भाभी की हत्या की जांच जारी है।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतका की पहचान शीतल के रूप में हुई है, जो हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़ी हुई थी। युवती का शव खांडा और झरोठी गांव के बीच एनसीआर नहर में मिला है। वह पानीपत के खलीला माजरा गांव की रहने वाली थी। खबर है कि शीतल हाल ही में अपनी बहन नेहा के साथ पानीपत स्थित सत करतार कॉलोनी में शिफ्ट हुई थी। कहा जा रहा है कि सुनील उसका प्रेमी था।सोनीपत एसीपी अजित सिंह का कहना है,

'पीड़िता की बहन नेहा ने शिकायत दर्ज कराई है कि शीतल 14 जून को घर से निकली थी और पानीपत के अहार गांव में शूटिंग पर गई थी। हम हर एंगल से केस की जांच कर रहे हैं। परिवार को शक है कि उसका मर्डर हुआ है।'नेहा के आरोप हैं कि शीतल ने उसे 14 जून की रात को कॉल किया था और बताया था कि पूर्व दोस्त सुनील शूटिंग पर आ गया था और उसे पीटा। नेहा ने कहा, 'उसने मुझे बताया था कि सुनील उसपर साथ चलने के लिए दबाव बना रहा था। इसके बाद उसका फोन कट गया और संपर्क से बाहर हो गई। रविवार को सुनील की कार दिल्ली में एक नहर में मिली, जिसे राहगीरों ने निकाला, लेकिन मेरी बहन उस कार में नहीं थी।'उन्होंने कहा, 'मुझे शक है कि सुनील ने मेरी बहन की हत्या कर दी और झूठी कहानी बता रहा है। उसका पानीपत के अस्पताल में इलाज चल रहा है।' नेहा ने कहा, 'सुनील उसके साथ शादी का दबाव बना रहा था, लेकिन बहन को यह पता चल गया था कि सुनील की शादी हो चुकी है और वह दो बच्चों का पिता है। शीतल ने होटल में नौकरी छोड़ दी, लेकिन उसका मालिक लगातार पीछा करता रहा।' नेहा का कहना है कि शीतल, सुनील के होटल में काम करती थी और वहीं दोनों की दोस्ती हुई। 

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post