गंगा निर्मलीकरण के उद्देश्य से नमामि गंगे ने की भगवान जगन्नाथ की आरती

काशी के लक्खा मेलों में शुमार – तीन दिवसीय रथयात्रा मेला अपने पूरे आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रंग में रंगा हुआ है। शनिवार को मेले के दूसरे दिन, नमामि गंगे गंगा विचार मंच महानगर की ओर से विशेष पूजन-अर्चन और भव्य आरती का आयोजन किया गया।गंगा निर्मलीकरण की कामना के साथ भगवान जगन्नाथ की कपूर से विधिवत आरती उतारी गई। इससे पहले भगवान को नानखटाई और पंचमेवे का भोग अर्पित किया गया, और तुलसी की माला चढ़ाई गई।इस आयोजन में संस्था की महिला सदस्यों की विशेष भागीदारी रही।

भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए आमजन को भी पूजन स्थल पर साफ़-सफाई बनाए रखने का संदेश दिया गया।इस पावन कार्य में जय विश्वकर्मा, रेखा विश्वकर्मा, प्रीति रवि जायसवाल, सपना वर्मा, सरिता मेहरोत्रा, रीता बजाज, मधु श्रीवास्तव, सोना मौर्य, खुशी अग्रहरि, संगीता जायसवाल, शिवांगी, बीना गुप्ता और श्रेष्ठ सहित कई श्रद्धालु शामिल हुए।काशी की यह आस्था और सामाजिक चेतना का संगम – न केवल परंपरा का उत्सव है, बल्कि गंगा की निर्मलता के लिए जनभागीदारी का उदाहरण भी बनता जा रहा है। 

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post