दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट ललित उपाध्याय ने लिया संन्यासlअर्जुन अवॉर्डी ललित उपाध्याय ने अंतराष्ट्रीय हॉकी से लिया संन्यास।सोशल साइट X पर पोस्ट करके दी जानकारी,ललित ने कहां वो घरेलू और लीग मैच खेलते रहेंगे।ललित उपाध्याय अभी बेल्जियम में प्री हॉकी लीग मैच खेल रहे है।
माता ने कहां संन्यास लिए ये हमलोगों के लिए तकलीफ है, फिलहाल माता-पिता ने कहां, हम ललित के हर फैसले में खुश हैं ललित के माता-पिता ने कहां, हमे सन्यास की जानकारी समाचार पत्रों के माध्यम से मिली मां से बोले ललित, बनारस के लिए कुछ करना चाहते है ललित ने कोच परमानंद, हरिंदर, समीर, धनराज आदि को मार्गदर्शक बताया।
Tags
Trending