आदमपुर जोन में नगर निगम की साप्ताहिक कार्रवाई, गुमटी और अवैध कब्जे हटाए गए

वाराणसी नगर निगम के आदमपुर जोन के सिटी स्टेशन, गोलगड्डा, पीलीकोठी इलाके में नगर निगम ने अतिक्रमण अभियान चलाया। इस साप्ताहिक अतिक्रमण अभियान की अगुआई जोनल अधिकारी करते दिखाई दिए। वहीं घर के बाहर सड़क किनारे गुमटी लगाकर सामान बेचने वालों पर अतिक्रमण दस्ते का हंटर चला। गरीब दुकानदार मोहलत मांगते रहे पर कर्मचारियों ने अधिकारियों के निर्देश पर गुमटी उठा कर गाड़ी पर लाद दीअधिकारियों ने दोबारा अतिक्रमण न करने की हिदायत दी है। अधिकारियों ने कहा कि यह साप्ताहिक निरीक्षण है। इसमें कोई भी अतिक्रमण मिलेगा उसे जब्त किया जाएगा।


गोलगड्डा से पीलीकोठी तक चला अभियान

आदमपुर नगर निगम की जोनल टीम और अतिक्रमण दस्ते ने शनिवार को गोलगड्डा, पीलीकोठी इलाके में अतिक्रमण अभियान चलाया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों में हड़कंप की स्थिति बनी रही।

अतिक्रमण इंस्पेक्टर संजय श्रीवास्तव ने बताया- जोन

वाइज डेली और साप्ताहिक अभियान चल रहा है। शनिवार को आदमपुर जोन में अभियान चलाया जा रहा है। जो अतिक्रमणकारी हैं उन्हें पहले समझाया जा रहा है और दुकान हटाने को कहा जा रहा है। नहीं मानने पर कार्रवाई की जा रही है।


हाथ जोड़कर विनती करते रहे दुकानदार

अतिक्रमण अभियान के दौरान गरीब दुकानदार कुछ दिन की मोहलत मांगते रहे। लेकिन अधिकारियों ने उनकी एक न सुनी और उनका सामान अतिक्रमण वाहन में रखवा दिया। दुकानदारों ने आरोप लगाया कि उन्हें समय नहीं मिला। वहीं नगर निगम के अधिकारियों ने कहा की समय दिया गया था।

थाने के सामने मुंह चिढ़ाते रहे सीज वाहन

आदमपुर थाने के सामने खड़े सीज वाहन पर अतिक्रमण इंस्पेक्टर ने कहा- सब कुछ हमारे संज्ञान में है। हमने थाना प्रभारी से बात की है और सीज वाहनों को दूसरी जगह खड़ा करने को कहा है। ताकि से जाम की समस्या न हो। 

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post