समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने नेता, पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया।यह आयोजन महानगर सपा कार्यालय, ललिता सिनेमा भेलूपुर में महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यकर्ताओं और नेताओं ने केक काटकर, मिठाई बांटकर और एक-दूसरे को शुभकामनाएं देकर इस खास दिन को यादगार बना दिया।
समारोह में बहादुर यादव, सूबेदार सिंह, मनोज राय धूपचंडी, अशफाक अहमद, प्रदीप जायसवाल सहित तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन समाजवादी पार्टी के महासचिव योगेंद्र यादव ने किया।पूरे आयोजन में जोश, सौहार्द और संगठनात्मक एकता की झलक नज़र आई।