गड्ढे में डूबने से 7 साल के बच्चे की मौत, परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया हंगामा

भेलूपुर थाना क्षेत्र के बजरडीहा इलाके में मंगलवार को एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से 7 वर्षीय आदर्श कुमार की मौत हो गई। गड्ढा करीब एक साल से यूं ही खाली पड़ा था, जिसमें बारिश के पानी से जलभराव हो गया था।सुबह करीब 9 बजे आदर्श अपने दोस्तों के साथ खेलते-खेलते अपार्टमेंट के पास पहुंचा। पैर फिसलने से वह गड्ढे में गिर गया। साथी बच्चे डरकर भाग गए और परिजनों को सूचना दी। जब तक परिजन पहुंचे और अस्पताल ले गए, तब तक डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया और ठेकेदार व बिल्डर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। हंगामे की सूचना पर पुलिस और स्थानीय विधायक सौरभ श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए।मृतक आदर्श अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। 12 साल बाद हुए संतान सुख को परिवार झेल नहीं पा रहा है। मां का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन व स्थानीय लोग बिल्डर की लापरवाही को मौत का जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post