सांवलिया सेठ को भक्त ने चढ़ाई चांदी की पिस्टल और गोली, अनोखा चढ़ावा देख हैरान हुए श्रद्धालु

राजस्थान के मेवाड़ क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध कृष्ण धाम श्री सांवलिया सेठ मंदिर में इस बार एक बेहद अनोखा और चौंकाने वाला चढ़ावा देखने को मिला। एक अज्ञात श्रद्धालु ने भगवान को चढ़ावे में करीब आधा किलो चांदी से बनी पिस्टल और एक चांदी की गोली अर्पित की। यह चढ़ावा देख मंदिर में मौजूद श्रद्धालु और मंदिर प्रशासन दोनों ही हैरान रह गए। आमतौर पर मंदिरों में सोने-चांदी के आभूषण, नकद राशि या अन्य पूजन सामग्री चढ़ाई जाती है, लेकिन हथियार के रूप में चढ़ावे की यह घटना सभी के लिए चर्चा का विषय बन गई। 

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह चढ़ावा किस श्रद्धालु ने और किस उद्देश्य से चढ़ाया। कयास लगाए जा रहे हैं कि संभवतः किसी विशेष मनोकामना की पूर्ति के बाद इस रूप में आभार व्यक्त किया गया हो।मंदिर प्रशासन का कहना है कि चढ़ावे के रूप में जो भी सामग्री आती है, उसे भगवान की सेवा और मंदिर की मर्यादा के अनुसार सुरक्षित रखा जाता है। इस अनोखे चढ़ावे को फिलहाल रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया गया है और इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को भी दी गई है।भक्ति में अटूट श्रद्धा के साथ कभी-कभी ऐसे अप्रत्याशित दृश्य भी सामने आते हैं, जो परंपरा और आस्था के नए पहलुओं को जन्म देते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post