बीएचयू ट्रॉमा सेंटर: प्रभारी को हटाने की मांग, निदेशक ने कुलपति को लिखा पत्र महिला आयोग के आदेश का दिया हवाला

आईएमएस बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर प्रभारी प्रो. सौरभ सिंह को हटाने की मांग को लेकर संस्थान के निदेशक प्रो. एस.एन. संखवार ने कुलपति को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने राष्ट्रीय महिला आयोग की सुनवाई और दिए गए निर्देशों का हवाला देते हुए ट्रॉमा सेंटर की जिम्मेदारी स्वयं को सौंपने की मांग की है। निदेशक ने कुलपति को भेजे पत्र में लिखा है कि 14 जुलाई को राष्ट्रीय महिला आयोग में हुई जनसुनवाई में वर्तमान प्रभारी के खिलाफ कार्यस्थल पर उत्पीड़न से जुड़े गंभीर आरोपों पर चर्चा हुई थी। आयोग ने स्पष्ट रूप से सिफारिश की है कि मौजूदा प्रभारी को पद से हटाकर ट्रॉमा सेंटर में एक नया प्रोफेसर इंचार्ज नियुक्त किया जाए।निदेशक प्रो. संखवार का कहना है कि आयोग के निर्देशों का अनुपालन जरूरी है, इसलिए ट्रॉमा सेंटर की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी जाए। 

उन्होंने प्रशासनिक हस्तक्षेप की आवश्यकता जताई है ताकि संस्थान की गरिमा बनी रहे और कार्यस्थल पर सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।सभी की निगाहें कुलपति के आगामी कदम पर टिकी हैं कि वह मौजूदा प्रभारी को पद से हटाते हैं या नहीं। लंबे समय से उनके कार्यकाल को लेकर शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद महिला आयोग में सुनवाई हुई और सख्त निर्देश दिए गए।यह मामला अब न सिर्फ प्रशासनिक, बल्कि संस्थान की छवि से भी जुड़ गया है। ऐसे में कुलपति का निर्णय आने वाले दिनों में ट्रॉमा सेंटर की दिशा और नेतृत्व को तय करेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post