शहर से सटे बाबतपुर बाजार से पहलीपट्टी स्टेट हाईवे तक का संपर्क मार्ग बदहाली का शिकार है। यह मार्ग मंगारी बाजार तक जाता है और आसपास के दर्जनों गांवों के लोग इसी रास्ते से आवागमन करते हैं। लेकिन सबसे बड़ी परेशानी यह है कि इस सड़क पर सिर्फ बरसात में ही नहीं, बल्कि पूरे साल पानी जमा रहता है। इस मार्ग पर छह से अधिक स्कूल और एक निजी अस्पताल स्थित हैं। जहां सड़क टूटकर गड्ढों में तब्दील हो चुकी है, वहीं जलजमाव के कारण स्कूली बच्चों, मरीजों और स्थानीय लोगों को रोजाना भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हैरानी की बात यह है कि यह मार्ग बाबतपुर एयरपोर्ट से सिर्फ एक किलोमीटर की दूरी पर है।
इसके बावजूद यहां सड़क के दोनों किनारों पर कूड़े का ढेर लगा रहता है और पानी निकासी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। इससे वीआईपी मूवमेंट के दौरान भी असुविधा की स्थिति बनती है। बाबतपुर के ग्राम प्रधान बलिराम यादव ने बताया कि पिंडरा ब्लॉक प्रमुख संरक्षक रवि शंकर सिंह को इस गंभीर समस्या से अवगत कराया गया है। जलनिकासी के लिए पाइप डाला गया है, लेकिन मार्ग के एक ओर कब्रिस्तान और दूसरी ओर निजी मकान होने की वजह से नाले का निर्माण अधर में लटका हुआ है।स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है।