वर्दी के रौब में गुंडागर्दी , मामूली विवाद पर युवकों को घर से खींचकर पीटा, अस्पताल में भर्ती, इंसाफ की मांग तेज

कैंट क्षेत्र स्थित विराट नगर कॉलोनी में 17 जुलाई को एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया जब चार पुलिसकर्मियों ने युवकों को घर से घसीटकर बेरहमी से पीटा। घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनमें एक अश्वनी चौहान अस्पताल में भर्ती है। जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो कार के हल्के टच को लेकर पुलिसकर्मी निरंजन कुमार और रिशू सिंह के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। इसके बाद निरंजन ने कैंट थाने और डायल 112 पर कॉल कर अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया। पुलिसकर्मियों ने अश्वनी और उसके भाई साहिल को घर से खींचकर जीप में डाल दिया और अर्दली बाजार पुलिस चौकी ले जाकर बुरी तरह पीटा। 

परिजनों के मुताबिक, अश्वनी की हालत इतनी बिगड़ गई कि उसे ऑक्सीजन सपोर्ट पर भर्ती करना पड़ा।घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें पुलिस की बर्बरता साफ दिख रही है।पुलिस की ओर से युवकों पर ही हमला करने और मारपीट का आरोप लगाते हुए 13 गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।ACP कैंट नितिन तनेजा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और अस्पताल में भर्ती युवक की हालत में सुधार है।यह घटना पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है और मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post