समाजवादी पार्टी के और प्रदेश महासचिव अजय फौजी ने सीर गोवर्धनपुर स्थित संत रविदास शिरोमणि प्राथमिक विद्यालय में पहुंचकर वहां पढ़ने वाले करीब 150 बच्चों को कॉपी, किताब, पेंसिल, रबर और इरेज़र वितरित किए।इस मौके पर अजय फौजी ने कहा कि उनका उद्देश्य केवल सामग्री देना नहीं, बल्कि इन गरीब बच्चों का मनोबल ऊंचा रखना है। उन्होंने कहा कि स्कूल में मजदूरों, मिस्त्रियों और बेहद कमजोर आर्थिक स्थिति वाले परिवारों के बच्चे पढ़ते हैं, जिनके पास महंगे प्राइवेट स्कूल की फीस देने का साधन नहीं है।उन्होंने सरकारी स्कूलों के बंद होने, मर्ज होने और निजीकरण की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह गांव के बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ है।
उन्होंने चेताया कि यह बच्चे गांव से 3 किलोमीटर दूर किसी और स्कूल में कैसे जाएंगे? ऐसे में यह सरकार की नीति गरीब विरोधी साबित हो रही है।अजय फौजी ने कहा कि जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी, तब इसी स्कूल में मिड डे मील जैसी सुविधाएं मिलती थीं, जो अब बंद हो चुकी हैं। और यदि 2027 में सपा की सरकार आती है, तो इस स्कूल को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा।उन्होंने यह भी दोहराया कि समाजवादी पार्टी शिक्षा के निजीकरण और सरकारी स्कूलों की अनदेखी के खिलाफ आवाज़ भी उठाएगी और संघर्ष भी करेगी।