शिवाला घाट पर अवध स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में बीते दो महीने से चल रहे कैनवास बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गुरुवार, 3 जुलाई को शाम 4:30 बजे खेला गया।मुख्य अतिथि महापौर अशोक तिवारी और विशिष्ट अतिथि पार्षद राजेश यादव सहित क्षेत्रीय सम्मानित जनों ने मैच का आनंद लिया। टूर्नामेंट संयोजक प्रमोद मांझी ने बताया कि यह आयोजन बीते 25 वर्षों से लगातार हो रहा है। इस बार प्रतियोगिता में 56 टीमों ने भाग लिया, जिसमें अवध स्पोर्टिंग क्लब और बाबा स्पोर्टिंग क्लब फाइनल तक पहुंचे।
फाइनल में अवध स्पोर्टिंग क्लब ने 8 ओवर में 51 रन बनाए, जवाब में बाबा स्पोर्टिंग क्लब 39 रन पर ऑल आउट हो गई, जिससे अवध स्पोर्टिंग क्लब ने 12 रन से जीत दर्ज की।आयोजन का उद्देश्य क्षेत्रीय युवाओं में खेल भावना और प्रतिभा को बढ़ावा देना है। मैच में मां गंगा निषाद राज सेवा न्यास की ओर से सेवा कार्य भी किया गया।उपस्थित प्रमुख लोग ...प्रमोद मांझी, संजय साहनी, दिलीप साहनी, रंजीत साहनी, सोनू लाल, राजकुमार साहनी, तुषार साहनी, गोकुल साहनी सहित समाजसेवी और खेल प्रेमी।