दुर्गाकुंड क्षेत्र के घसियारी टोला में प्रस्तावित शराब ठेका को लेकर स्थानीय महिलाओं ने शुक्रवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। सैकड़ों महिलाएं प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय पर ज्ञापन देने के लिए पहुंचीं, लेकिन प्रशासन ने उन्हें कार्यालय के बाहर ही रोक दिया।प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि घसियारी टोला एक धार्मिक, शैक्षिक और पारिवारिक क्षेत्र है जहां आसपास मंदिर, स्कूल और घनी आबादी वाले घर स्थित हैं। ऐसे में शराब ठेका खुलना सामाजिक और सांस्कृतिक मर्यादाओं के खिलाफ है।महिलाओं ने आरोप लगाया कि पहले भी इस ठेके को एक धार्मिक स्थल के पास खोला गया था,लेकिन विरोध के बाद उसे वहां से हटा दिया गया।
अब इसे घसियारी टोला में खोलने का प्रयास हो रहा है, जिससे क्षेत्र में अपराध, असुरक्षा और सामाजिक तनाव की आशंका जताई जा रही है।एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार, भेलूपुर और चितईपुर थाने की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और महिलाओं को शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने की अनुमति दी। हालांकि, प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। महिलाओं ने चेताया कि यदि प्रशासन ने ठेका खोलने की प्रक्रिया को रद्द नहीं किया तो वे आगे बड़ा आंदोलन छेड़ने को मजबूर होंगी। स्थानीय लोगों की यही मांग है कि क्षेत्र की सांस्कृतिक गरिमा और सामाजिक सुरक्षा को देखते हुए ठेका खोलने की योजना को तत्काल रद्द किया जाए।