वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के सामने स्थित विजयनगर मार्केट में नगर निगम की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। नगर निगम द्वारा कई दुकानों को अवैध निर्माण का हवाला देते हुए सील कर दिया गया है, जिससे व्यापारियों में जबरदस्त नाराज़गी है।दुकानदारों का कहना है कि वे बीते लगभग 60 वर्षों से नगर निगम की दुकानों में किराएदार के रूप में वैध रूप से व्यापार कर रहे हैं। लेकिन अब बिना किसी ठोस सुनवाई या वैकल्पिक व्यवस्था के, नगर निगम ने उनके रोज़गार पर ताले जड़ दिए हैं।अब तक करीब 60 दुकानों को नोटिस दिया गया है और 18 दुकानों को सील कर दिया गया है। इस कार्रवाई को दुकानदारों ने भेदभावपूर्ण और अन्यायपूर्ण बताया है।
उनका कहना है कि शहर के अन्य इलाकों में नगर निगम की दुकानों पर केवल किराया बढ़ाकर राहत दी गई, लेकिन विजयनगर मार्केट में सीधे सीलिंग की जा रही है।इस मुद्दे को लेकर मार्केट के दुकानदारों ने वाराणसी नगर निगम में नगर आयुक्त से मिलकर ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने अपील की कि सीलिंग की कार्रवाई को रोका जाए और किराया बढ़ाकर व्यापारियों को राहत दी जाए।दुकानदारों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वाराणसी सांसद नरेंद्र मोदी से इस मामले में व्यक्तिगत हस्तक्षेप की मांग की है। उनका कहना है कि यदि यह कार्रवाई नहीं रोकी गई, तो हजारों परिवारों का जीवन संकट में पड़ जाएगा और वे भूखमरी के कगार पर पहुंच जाएंगे।यह मामला अब सिर्फ दुकानें सील करने का नहीं, बल्कि छोटे व्यापारियों की रोज़ी-रोटी और अस्तित्व का सवाल बन चुका है।