फूलपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर स्थित कांता पाठक फिलिंग स्टेशन पर गुरुवार रात बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। पेट्रोल पंप के मैनेजर और कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई और लूट का प्रयास भी किया गया।घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,
जिसमें बदमाशों की गुंडागर्दी साफ दिखाई दे रही है।सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश है और उन्होंने पंप पर पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।
Tags
Trending