मैदागिन जोन के ठेला पटरी व्यवसायियों ने आज नगर निगम और प्रशासन के अतिक्रमण अभियान के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। अध्यक्ष राजू शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों व्यवसायियों ने अपने परिवार के साथ सड़कों पर भीख मांगकर विरोध दर्ज कराया।व्यवसायियों का कहना है कि नगर निगम की कार्रवाई से उनकी दुकानों को जबरन हटाया जा रहा है, जिससे उनका रोज़गार पूरी तरह छिन गया है। राजू शर्मा ने बताया कि,व्यवसाय के लिए हमने जो लोन लिया था, अब उसे चुकाने का भी कोई जरिया नहीं बचा है।
इस विरोध प्रदर्शन का उद्देश्य प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री तक अपने दर्द और स्थिति को पहुँचाना है। प्रदर्शनकारी हाथों में कटोरा लेकर भीख मांगते दिखे ताकि शासन-प्रशासन को यह एहसास हो सके कि रोजी-रोटी छिन जाने के बाद उनकी हालत क्या हो गई है।व्यवसायियों ने प्रशासन से मांग की है कि बिना पुनर्व्यवस्था किए हटाए गए व्यापारियों को फिर से स्थापित किया जाए, वरना वह लोग आंदोलन को और तेज करेंगे।