उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद बुधवार को काशी पहुंचे। बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि काशी आस्था और श्रद्धा का केंद्र है, जहां देश-दुनिया से लोग सुख-शांति की कामना लेकर आते हैं।संजय निषाद ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी और चंदौली के मछुआरा समाज के लिए एक बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि चंदौली में एशिया की सबसे बड़ी मछुआरा मंडी बनाई जा रही है। इसका निरीक्षण वे स्वयं करेंगे और जल्द ही इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।उन्होंने धर्मांतरण के मुद्दे पर विपक्ष को घेरते हुए कहा कि ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई जरूरी है ताकि "कोई दूसरा सानू बाबा" न बन सके। मंत्री ने कहा कि इस मुद्दे पर विपक्ष को भी मुखर होकर बोलना चाहिए।कांवड़ यात्रा को लेकर संजय निषाद ने कहा कि सरकार हर व्यक्ति पर नजर रख रही है, अव्यवस्था फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
बिना किसी भेदभाव के कानून का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है।सपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जो पार्टियां कभी एक-दूसरे की विरोधी थीं, आज सत्ता की लालसा में एक हो गई हैं। उन्होंने दावा किया कि जनता अब जागरूक है और फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता में लाने जा रही है, क्योंकि उनकी सरकार जनता के सुख और समृद्धि के लिए समर्पित है।