वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र में एक महिला ने कथित बाबा डॉक्टर नईम कादरी पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें धर्मांतरण, जबरन निकाह का दबाव, मारपीट और जान से मारने की धमकी शामिल है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता के अनुसार, नईम कादरी पहले उसका इलाज करता था और झाड़फूंक के नाम पर उसके संपर्क में आया।
इसके बाद उसने महिला की नाबालिग बेटी का धर्म बदलवाने और खुद से निकाह करने का दबाव बनाना शुरू किया। महिला ने आरोप लगाया कि विरोध करने पर आरोपी ने उसे 27 जुलाई को घर में घुसकर बुरी तरह पीटा और जान से मारने की धमकी दी। साथ ही यह भी धमकी दी कि यदि निकाह नहीं किया गया, तो वह उसे गोली मार देगा या काटकर फेंक देगा।पुलिस ने महिला की शिकायत पर सिगरा थाने में एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपी डॉक्टर नईम कादरी का एक दवाखाना है, जहाँ वह इलाज के नाम पर झाड़फूंक भी करता था। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है कि कहीं और भी तो ऐसे मामले उसकी संलिप्तता में सामने नहीं आए हैं। सिगरा थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उस पर संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।